मशरक (सारण) : बिहार के सारण जिला के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के परिसर में आयोजित कार्यक्रम को निवर्तमान विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शहरों जैसे सुसज्जित गांव होगा. वहीं वार्ड सदस्यों के अधिकार बढ़ेंगे. साथ ही साधन और अधिकार संपन्न पंचायत की सरकार होगी.
सच्चिदानंद राय ने आज जनप्रतिनिधि सम्मान सह मातृशक्ति सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं अब महिलाओं के अधिकारों पर उनके पति,पुत्र एवं कोई परिजन अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे बल्कि उनके कार्यों की सहयोगी हो सकेंगे. उन्होंने पंचायतों के अधिकारों सहित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकारों से रुबरु कराते हुए कहा कि इस बार वार्ड सदस्यों को बड़ी जिम्मेवारी मिलनी है. पंचायत के हर वार्डों में स्वच्छ जल, शौचालय और कचरा प्रबंधन की जिम्मेवारी भी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को होगी.


राय ने कहा कि पंचायतों को रौशन करने के लिए हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. जिसकी देखरेख की जिम्मेवारी वार्ड सदस्य की ही होगी. इसके साथ ही समुदायिक शौचालय और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेवारी भी होगी. वहीं इस दौरान उन्होंने बहरौली पंचायत के पंचायत भवन परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन मुखिया अजीत सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई.