मुंबई : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत हो गई है. यहां अब तक कुल चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 124 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इधर, कर्नाटक में भी दूसरी मौत हो गई है. तमिलनाडु में 1200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो नागालैंड में थर्मल स्कैनर मशीनों की कमी हो गई है. देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत, अब तक 124 मामले
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई. बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई. इस बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी.

कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत
कर्नाटक में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. 70 साल की उस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी. राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि महिला चिकबलपुर जिले की रहने वाली थी और वह हाल में सऊदी अरब के मक्का से लौटी थी. इस बीच, सरकार ने किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जबरन घर से बाहर निकाले जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है.
राजस्थान के भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को मौत हो गई. कोरोना से संक्रमित 73 वर्षीय व्यक्ति कोमा में था और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई. राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इसकी संख्या बढ़कर 40 हो गई.
कर्नाटक में संदिग्ध कोरोना मरीज ने की आत्महत्या
कर्नाटक के उडुपी जिले में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने बृहस्पतिवार को खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि 56 वर्षीय गोपालकृष्ण माडीवाला किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था और उसमें कोरोना के लक्षण दिखे थे. गुरुवार को तड़के उसने घर के पास एक पेड़ से लटकर कर आत्महत्या कर ली. पेड़ के पास से एक पत्र मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह लिखी है. पुलिस का कहना है कि गोपालकृष्ण राज्य परिवहन विभाग का कर्मचारी था.
रामेश्वरम में यूपी, बिहार और उत्तराखंड के 52 श्रद्धालु फंसे
देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले में बिहार, यूपी और उत्तराखंड के 52 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. जिला भाजपा अध्यक्ष के. मुरलीधरन ने बताया कि तीन प्रदेश से आए इन श्रद्धालुओं की गुजरात भवन में रुकने की व्यवस्था की गई है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना का एक नया मामला
पश्चिम बंगाल में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विदेश से लौटे 66 वर्षीय व्यक्ति का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोलकाता में इस व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 10 पहुंची
बिहार के मुंगेर जिले में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल मरीजों की 6 हो गई है. बता दें कि तीन दिन पहले बिहार में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की व्यक्ति की मौत हो गई थी, जो विदेश लौटा था.

यूपी : 75 गांवों को सैनिटाइज करेगी चीनी मिल
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक चीनी मिल ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अपने आसपास के 75 गांवों को सैनिटाइज करने का फैसला किया है. चीनी मिल के अधिकारी आरबी खोकर ने बताया कि पेराई के काम में लगे 750 कर्मचारियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस बीच, बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के लिए राहत पैकेज की मांग की है.
