छपरा : छपरा जिले के जलालपुर के हरपुर शिवालय में आयोजित मातृ शक्ति सम्मान कार्यक्रम में निवर्तमान एमएलसी इंजीनियर सचिदानन्द राय पहुंचे. उन्होंने महिलाओं के सम्मान के अनेकों बाते कही. इस दौरान नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सच्चिदानंद राय ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है. जिस प्रकार से पंचायती चुनाव में ज्यादातर महिलाएं चुनाव जीत कर आई है, ठीक उसी प्रकार से महिलाओं को ही प्रतिनिधत्व करने का अधिकार रहेगा.
सच्चिदानंद राय ने आगे कहा कि अब सभी बैठकों एव कार्यक्रमों में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति, पिता या पुत्र नहीं बल्कि महिला जनप्रतिनिधि खुद उपस्थित रहेंगी. साथ ही अपने दायित्वों का वो खुद निर्वहन करेंगी. जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा और महिला सशक्त होगी. इस दौरान राय ने नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया. इस कार्यक्रम में बहुत सारे महिला के साथ पुरुष जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.