द एचडी न्यूज डेस्क : विधायक को बंधक बनाने की सूचना से राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है. दरअसल, मामला पटेल नगर में बाबा चौक के पास स्थित गीता नूतन एनक्लेव में एक विधायक को बंधक बनाने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस एवं सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी मौके पर पहुंच गई. इसी अपार्टमेंट में विधायक ने एक फ्लैट लिया है. इस फ्लैट को लेकर हुए अपने सहयोगी के साथ गए थे.
शास्त्री नगर थाने के प्रभारी थानेदार लाल बहादुर ने बताया कि विधायक ने जो फ्लैट लिया है, वह रांची के बिल्डर से लिया है. जिस पर बिल्डर के पार्टनर ममता का कब्जा है. विधायक के साथ आने वाले लोगों ने पिस्टल तान दी थी. जिस वजह से उन्हें वहां दो घंटे तक के लिए अपार्टमेंट के लोग उन्हें बंधक बना लिया था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट