रांची : कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपने कांग्रेस के पूर्व नेता आरपीएन सिंह पर हमला किया है. बता दें कि आरपीएन सिंह थोड़ी देर पहले बीजेपी ज्वाइंन किया है. अंसारी ने कहा कि जयचंद और डरपोक के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है. आरपीएन सिंह कांग्रेस के सफाई अभियान के कारण बाहर हुए.
उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की सीट मोटी रकम लेकर बेचा. गोड्डा लोकसभा अल्पसंख्यक सीट पर बोली लगाई गई. पैसा लेकर सीट बेच डाला. पार्टी की जमानत जब्त करा दिया. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक को देखना नहीं चाहते थे. झारखंड कांग्रेस को तीन साल से आरपीएन सिंह ने हाईजैक कर लिया था. झारखंड कांग्रेस को आजादी आज मिली है.
अंसारी ने आगे कहा कि कांग्रेस का एक-एक जमीनी कार्यकर्ता काफी खुश है. कार्यकर्ता मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार कर रहे हैं. आरपीएन सिंह एक मिशन को लेकर झारखंड आए थे. मकसद कांग्रेस को बर्बाद करना, कांग्रेस को तोड़ना चाहते थे. कई बार हमलोगों ने आलाकमान से मिलना चाहा, इनके क्रियाकलाप की बातें पहुंचाना चाहा लेकिन इनके इशारे पर हमें मिलने नहीं दिया गया.
आरपीएन सिंह ने झारखंड में चाहे वह सांसद, विधायक, राज्यसभा का टिकट हो या मंत्री पद सबको बेचने का काम किया. यह आरपीएन सिंह जयचंद है. आरपीएन ने मेरा राजनीतिक करियर बर्बाद करने का प्रयास किया. जिसके पास पैसा है उसे पद से आरपीएन सिंह ने सम्मानित किया. झारखंड प्रभारी बनकर अरबों रुपया कमाया है. आरपीएन राजा नहीं बल्कि अंग्रेजों की गुलामी करते थे. जहां से आरपीएन चुनाव लड़ेगा वहां मैं जाकर उसके खिलाफ प्रचार करूंगा. भाजपा में भी यह चंद दिनों के मेहमान हैं. ज्यादा दिन टिकने वाले नहीं हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट