द एचडी न्यूज डेस्क : राजद की प्रदेश प्रवक्ता रितू जायसवाल आरआरबी एनटीपीसी पीड़ित छात्रों से मिलने आज एक बजे दोपहर को पटना के भिखना पहाड़ी पुलिस चौकी गई. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार के अलावा पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. रितू ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऐसे होगा युवाओं का दमन, तब कैसे होगा ‘राष्ट्र प्रथम’?
राजद नेता ने कहा कि जिनको लगता है कि ये सरकार दमनकारी है, नहीं झुकेगी. तो मैं बता दूं कि ये सरकार झुकती भी हैं और मांफी भी मांगती है. डर इनको भी लगता है. गला इनका भी सूखता है. बस आपकी आवाज में वो हुंकार होनी चाहिए. सरकार तुम्हारी, रेलवे तुम्हारी, लाठी तुम्हारी, धांधली तुम्हारी और तानाशाही तुम्हारी. लेकिन इस बार इम्तिहान हमारा है. अब एकता हमारी है. कैसे तोड़ पाओगे?
आपको बता दें कि सोमवार की शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी काफी बवाल हुआ था. पुलिस बल ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें रद्द हो गईं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. पटना में आक्रोशित हुए छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट