पटना : राजधानी में इन दिनों अपराधिक गति जिस तरह से बढी हुई है. इस दिशा में पटना पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने को लेकर हर तरह से प्रयास कर रही है, ताकि शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. वहीं गणतंत्र दिवस पर कोई अपराधिक मामले नहीं आए. जिसको लेकर लेकर सोमवार को पटना पुलिस सैकड़ों की संख्या में राजधानी के तमाम क्षेत्रों में सड़क पर उतरकर हर गली और चौक-चौराहों पर आने-जाने वाले तमाम छोटी बड़ी वाहनों का जांच किया जा रहा था.
वहीं इस दौरान कई वाहनों के कागजात और चालकों से पूछताछ किया गया. राजधानी के राजवंशी नगर, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा गोलंबर, राजीव नगर, दीघा-आशियाना रोड, घुड़दौड़ चौक और जेपी सेतु सहित कई सड़कों पर पाटलिपुत्रा थानाध्यक्ष, दीघा थानाध्यक्ष, राजीवनगर थाना प्रभारी और दर्जनों पुलिसकर्मियों ने कोतवाली डीएसपी विधि-व्यवस्था संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों पर नियंत्रण और धरपकड़ को लेकर लगातार पटना पुलिस सड़कों पर वाहनों और चालकों की जांच की गई. साथ ही होटलों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट