द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो गई है. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. अब छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है.शीतलहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अब छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे.
इस बात की जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी छात्र, अभिभावक और डीईओ के साथ-साथ नोडल अधिकारियों को दी है. इससे पहले जो गाइडलाइन जारी किया गया था. उसके तहत जूता-मोजा पहनकर छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. सिर्फ चप्पल पहनकर परीक्षा भवन में जाने की अनुमति थी.
एक फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होने वाली है. जिसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12.45 तक पहले शिफ्ट और दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक दूसरे शिफ्ट में इंटर की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर जांच के बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा भवन में जाने दिया जाएगा. बिना मास्क लगाए किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को कोरोना का टीका लगा होना अनिवार्य है. ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली उन्हें टीका ले लेना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट