लखनऊ : उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो चला है. सूबे में सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. पिछले दिनों तीन मंत्रियों और विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है और उनके परिवार में सेंध मारी की है. बुधवार को मुलायम सिंह यादव की बहु और अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं तो आज मुलायम के साढू प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
नेताजी को कैद करके रखा है – प्रमोद
प्रमोद गुप्ता ने आज लखनऊ में बीजेपी का दामन थामा. प्रमोद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हैं. प्रमोद गुप्ता के साथ कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य भी बीजेपी में शामिल हुईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमोद गुप्ता ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि नेताजी को कैद करके रखा है और कहीं भी निकलने नहीं दिया जा रहा.
पार्टी में गैर समाजवादी लोगों को तरजीह दी जा रही है
प्रमोद गुप्ता ने कहा कि पार्टी में गैर समाजवादी लोगों को तरजीह दी जा रही है. मुलायम सिंह यादव को गाली देने वाले लोगों को तरजीह दी जा रही है. खुद मुलायम की भी इज्जत नहीं हो रही है. हमने देखा कि 22 नवंबर को किस तरह से जन्मदिन पर मुलायम का माइक छिना गया था.