द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस ने शराब का सेवन करते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपूताना का है. जहां रविवार की रात शराब का सेवन कर रहे हैं पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन लोगों की जब जांच की गई, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस पांचों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार पांचों लोगो को कोरोना जांच के लिए गर्दनीबाग अस्पताल ले गई है. गर्दनीबाग थाना प्रभारी की माने तो बीती रात पांचों शराब के नशे में धुत मिले थे. जिसके बाद इन सबों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही कहा कि इन लोगों ने शराब कहां से मंगवाई थी।. इसकी भी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट