द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में बीजेपी के बागी नेता राजेंद्र सिंह ने एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा जिसके बाद खूब चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर उनकी बीजेपी में घर वापसी हो गई है. रविवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनका स्वागत किया. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर राजेंद्र सिंह को फॉलो भी कर लिया है.
आने वाले समय में और नेताओं की होगी घर वापसी
बीजेपी में फिर से शामिल होने पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि राजेंद्र सिंह के बीजेपी में आने से उनकी सांगठनिक क्षमता और अनुभव का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही ये भी इशारा किया कि आने वाले समय में कुछ और नेताओं की भी घर वापसी होगी.
राजेंद्र सिंह ने क्या कहा?
इधर, घर वापसी को लेकर राजेंद्र सिंह भी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि मेरी घर वापसी हुई है. मेरा पूरा राजनीतिक जीवन जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा है. सभी साथियों और समर्थकों का धन्यवाद. भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर से हिस्सा बन कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.
दिनारा सीट को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि 2020 में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में दिनारा सीट को लेकर काफी विवाद हुआ था. 2020 में टिकट बंटवारे में दिनारा सीट बीजेपी लड़ना चाहती थी लेकिन टिकट बंटवारे में सीट नीतीश कुमार की पार्टी को मिल गई. टिकट नहीं मिलने पर राजेंद्र सिंह नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया. उन्होंने लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) का दामन थाम लिया था. एलजेपी के टिकट से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था और उन्हें हार मिली थी. उनके उतरने से जदयू उम्मीदवार जय कुमार सिंह हार गए और और इस सीट से आरजेडी को जीत मिली थी.
बीजेपी में आने के बाद जदयू ने क्या कहा?
इधर, राजेंद्र सिंह के बीजेपी में फिर से शामिल होने पर जदयू नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि राजेंद्र सिंह का बीजेपी में शामिल होना बीजेपी का मामला है. इससे हमारी पार्टी का लेना देना नहीं है. ये सब राजनीति में चलता रहता है.
