नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच भारत में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण के एक साल पूरा होने पर भारत के टीकाकरण अभियान को ‘दुनिया में सबसे सफल’ बताया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक साल होने पर देशवासियों को बधाई दी है. देश में कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 156.76 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में 66 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए देश के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है.
भारत में टीकाकरण दुनिया का सबसे सफल अभियान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान ‘सबके प्रयास’ के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है. मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देता हूं.
भारत में करीब 66 फीसदी आबादी को पहला टीका
वैक्सीनेशन को लेकर दुनिया की बात करें तो दुनिया में करीब 60 फीसदी आबादी को पहला टीका अब तक लग चुका जबकि 51 फीसदी आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं. भारत को देखें तो करीब 66 फीसदी आबादी को पहला टीका लग गया है जबकि 47 फीसदी आबादी को दोनों डोज लगाने में कामयाबी मिली है. वहीं भारत में किशोरों का वैक्सीनेशन भी तेज गति से जारी है. नए साल पर तीन जनवरी से शुरू हुए 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने भी बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी तक तीन करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. इस बीच देश में कई जगहों पर पाबंदियां लागू है. वहीं देश के कई हिस्सों में कोविड नियमों के पालन में सख्ती बरती जा रही है.