नई दिल्ली : आज सुबह केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का Twitter Account हैक हो गया. इस दौरान हैकर्स ने Bitcoin का एक लिंक शेयर किया, जिसपर टेस्ला के सीइओ एलन मस्क की फोटो लगी थी. हैकर्स ने लिंक के साथ कैप्शन में लिखा- ‘Something Amazing’. हालांकि अब मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अकाउंट को फिर से ठीक कर दिया गया है.
हैकर्स ने जो लिंक पोस्ट किया था, उसके रिप्लाई में Great Job भी लिखा था. अब ये अकाउंट फिर से रिस्टोर कर लिया गया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्वीटर पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.