द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, किसानों को एमएसपी की गारंटी, आसमान छूती महंगाई, भीषण बेरोजगारी एवं वार्ड सचिवों की जायज मांग को लेकर राज्यव्यापी रेल चक्का जाम किया गया. इस रेल रोको अभियान में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के अलावा कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बाद में पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच आज पार्टी के साथियों ने जोरदार आंदोलन किया. उन्हें दिल से सलाम.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, एमएसपी की गारंटी, खाद-बीज की आपूर्ति, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रयाप्त सुरक्षा देने जैसे मांगों के साथ सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने राजधानी पटना के सचिवालय हॉल्ट पर कार्यकर्ताओं के साथ रेल चक्का जाम किया गया. इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
विशेष राज्य का दर्जा बिहारियों का हक
उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार पिछड़ा राज्य है. विकास के सभी सूचकांक में बिहार निचले पायदान पर है. बिहार के विकास के लिए विशेष दर्जे की आवश्यकता है. इस मांग पर हमारी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. बिहार की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार को भर-भर के सांसद और विधायक दिए हैं. ऐसे में अब उनकी बारी है कि जनता को उनका हक विशेष राज्य के दर्जे के रूप में दें.
समझौता नहीं करने की कही बात
उन्होंने कहा कि ये राजनीति का नहीं, बिहार के भविष्य का सवाल है. हम किसी भी कीमत पर इससे समझौता नहीं करेंगे. बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव की नेतृत्व में दिन के करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दी. जाप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस का घेरा तोड़कर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ गए और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट