द एचडी न्यूज डेस्क : कोविड-19 के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें अपने प्रदेशों में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसी के तहत रेलवे ने अलग-अलग प्रदेशों से बिहार जाने वाली छह ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक जयपुर-पटना स्पेशल, एर्नाकुलम-दानापुर स्पेशल, तिरूर-दानापुर स्पेशल, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल, कोटा-बरौनी स्पेशल और कोटा-गया स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ये ट्रेनें 1 मई से लेकर 3 मई तक चलाई जाएंगी. इनमें से एक ट्रेन कल जयपुर से दानापुर पहुंच चुकी है, बाकी की ट्रेनें शेड्यूल के मुताबिक 4 मई और 5 मई को दानापुर, गया और बरौनी स्टेशन पर पहुंचेंगी. केरल के दो शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन कल रवाना हो चुकी हैं.
