रांची : सावधान, आपके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ झारखंड सरकार खेल रही है. अगर आप नहीं चेते तो आपके बच्चे का स्वास्थ्य सदा के लिए बिगड़ सकता हैं. जिस कोरोना से बचने के लिए आप अपने बच्चों को कोवेक्सिन का इंजेक्शन दिलवा रहे हैं. वो दरअसल, कब का एक्सपायर हो चुका हैं. वो एक्सपायर कोवैक्सिन का इंजेक्शन धड़ल्ले से सभी को रांची में लगाया जा रहा हैं.
आश्चर्य इस बात की भी है कि लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं हैं. लोग अपने बेटे-बेटियों को आराम से वो एक्सपायर हो चुकी कोवैक्सिन का इंजेक्शन लगवाते जा रहे हैं. रांची के ही रहने वाले सत्य नारायण शर्मा बताते हैं कि उनके बेटे सार्थक शर्मा जो हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. सार्थक शनिवार को ही हैदराबाद से रांची लौटे हैं.
जिन्हें लेकर वे आज यानी रविवार को रांची के बरियातु स्थित अपोलो क्लिनिक पहुंचे, जहां उनके बच्चे को कोवैक्सिन का एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया गया. इस वैक्सिन को लगाने के लिए उन्होंने अपोलो क्लिनिक को 1200 रुपए पेमेंट भी किए. मतलब पैसे देने के बावजूद भी बच्चे को एक्सपायरी कोवेक्सिन लगा दिया गया और वे कुछ कर भी नहीं सकें. ये घटना सिर्फ सत्य नारायण शर्मा के बच्चे के साथ नहीं हुई. ऐसे कई बच्चे हैं, जिनके साथ इस प्रकार की जानलेवा हरकत हो रही हैं.

ये तो सत्यनारायण शर्मा को आप बधाई दीजिए कि उन्होंने इस गंदगी को पकड़ा. सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि दरअसल, जब उनके बच्चे को कोवैक्सिन का इंजेक्शन लगाया गया तो वे अपने बच्चे का मोबाइल से फोटो ले रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर कोवैक्सिन वैक्सीन की शीशी पर पड़ी. जिसमें एक्सपायरी डेट साफ झलक रहा था.
जब उन्होंने शीशी में लिखे बैच नंबर 37H21015A का सर्टिफिकेट फोर कोविड वैक्सिनेशन से मिलान किया तो दोनों के बैच नंबर में समानता मिली जो यह बताने के लिए काफी है कि उनके बच्चे को जो वैक्सिनेट किया गया. वो एक्सपायरी कोवेक्सिन वैक्सीन थी. सत्यनारायण शर्मा साफ कहते है कि पैसे के लिए लोग कितने गिरेंगे, कितने लोगों की जान के साथ खेलेंगे. आखिर ये कौन लोग हैं, जो भारत के भविष्य के साथ खेल रहे हैं.
आखिर राज्य व केंद्र सरकार कर क्या रही हैं, ऐसे खेल में लगे लोगों को कब और कौन सी सजा मिलेगी. हाल ही में कोरोना किट के नाम पर लोगों को एक्सपायरी मेडिसिन उपलब्ध कराई जा रही थी. अब एक्सपायरी कोवैक्सिन इंजेक्शन भी दिया जाने लगा. क्या हेमंत सरकार बताएगी कि ऐसा करने वालों के साथ वो क्या करने जा रही है?
गौरी रानी की रिपोर्ट