रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन की पत्नी और उनके दो बच्चों समेत 15 लोग शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रांची के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर 62 लोगों की जांच की गई थी.
आपको बता दें कि उनमें से 24 की रिपोर्ट आज शाम को मिली और यह पाया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दो बेटे नितिन और विश्वजीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं सीएम हेमंत सोरेन और उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद और सहायक सुनील श्रीवास्तव नेगिटिव पाए गए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट