द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना पुलिस ने एनएमसीएच अस्पताल के समीप आदर्श कॉलोनी में नकली शराब बनाने वाले फैक्ट्री का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने नकली शराब की बोतलें, केमिकल स्पिरिट और रैपर बनाने वाली मशीन बरामद किया गया.
वहीं सहायक आयुक्त उत्पाद किशोर कुमार साह ने बताया कि नकली शराब बनाने और बेचने का कारोबार किया जाता है. इसको लेकर हम काफी दिनों से रेकी कर रहे थे. गुप्त सूचना के अनुसार हमें पता चला कि यहां पर काफी दिनों से नकली शराब बनाई जाती है. उसके बाद हम लोगों ने टीम गठित कर छापेमारी कर सैकड़ों लीटर नकली शराब के साथ बनाने का उपकरण बरामद किया गया. सरकार द्वारा निर्देशानुसार जगह को भी जब्त कर दिया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट