द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने एक घर में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले. फायरिंग होने के बाद पुलिस अभी तक ना तो अपराधी तक पहुंची और ना ही अपराधी को गिरफ्तार कर पाई है. मौके वारदात पर कई गोलियों की खोखा बरामद हुआ है.
आपको बता दें कि मामला पटना के महेश नगर रोड नंबर-4 का है. फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं. दुकानदार अमित कुमार जब लौटकर अपने घर महेश नगर पहुंचे तो अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. छह की संख्या में अपराधी दो बाइक से आए थे. अमित कुमार की दुकान हड़ताली मोड़ के पास पुष्पम मोदी फोटो स्टेट करके है.
दरअसल, दुकानदार अमित कुमार एक स्टाफ रवि को दो दिन पहले हटाया था. रवि ने मालिक को धमकी दी थी कि तुमने मुझे हटाया है तो हम बता देंगे. वहीं हुआ जो रवि ने कहा था. रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि इस मामले की छानबीन पाटलिपुत्र थाना कर रही है. लेकिन पुलिस का हाथ अभी तक खाली है. मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार दहशत में है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट