द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी का नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता दरबार और समाज सुधार अभियान जैसे कार्यक्रम के कारण बिहार में कोरोना फैला. पटना में बड़े कार्यक्रम और होटल में रहने वाले लोगों के कारण बिहार के लोग संक्रमित हो रहे हैं.
राजद नेता उदय नरायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने जो पाबंदी लगाया है. इसके साथ-साथ गरीब मजदूर लोगों को आर्थिक सहायता की भी व्यवस्था करे. सरकार के हर दावा फेल नजर आ रही है. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार के नाइट कर्फ्यू और सख्ती का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जनता की भलाई के लिए अच्छा निर्णय लिया है. कोविड की तीसरी लहर में सरकार का इस तरह का फैसला निर्णय और सराहनीय योग्य है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट