द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ समाजवादी नेता हरिनारायण सिंह का निधन हो गया है. वो एक कुशल राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता थे. सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री हरि नारायण सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दुख जताया है.
पूर्वमंत्री हरिनारायण सिंह के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे एक योग्य अनुभवी सामाजिक एवम राजनीतिक कार्यकर्ता एवं संवेदनशील राज नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपुर्णीय छति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे.