पूर्णिया : सीवान के कुख्यात अपराधी खान ब्रदर्स अयूब खान पकड़ा गया. एसटीएफ ने पूर्णिया से गिरफ्तार किया. अयूब खान नए साल के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ जश्न मना कर गंगटोक से लौट ही रहे थे कि तभी बायसी में पटना एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अयूब खान के गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित अपने साथ लेकर पटना चली गई है.
इधर, खान ब्रदर्स अयूब खान को अचानक पूर्णिया से गिरफ्तार किए जाने की खबर पूरे सीवान जिले में आग की तरह फैल गई तथा तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर क्यों अचानक नूतन वर्ष के मौके पर जश्न मनाकर गंगटोक से अपने घर मुजफ्फरपुर लौट रहे खान ब्रदर्स अयूब खान को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद से खान ब्रदर्स का नाम चर्चा में है. अयूब खान सीवान में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर हैं. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीते सात नवंबर से सीवान से लापता तीन युवकों के मामले में जब पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, तो उसने पूछताछ में अयूब खान का नाम लिया है. हालांकि, उस शख्स की गिरफ्तारी के बाद भी लापता तीनों युवक के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
गौरतलब हो कि सात नवंबर को सीवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और चालक जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के साथ घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए. अगले दिन आठ नवंबर को इनकी स्कॉर्पियो लावारिस हालत में गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास बरामद की गई थी.