द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. बीते शुक्रवार यानी 31 दिसंबर 2021 को बिहार ने यह टारगेट पूरा हुआ. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी विभाग के कर्मचारियों और लोगों को बधाई दी.
वहीं, दूसरी ओर पटना के रहने वाले भारतीय क्रिकेट स्टार ईशान किशन ने शनिवार वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक-एक कर हम 100 रन बनाते हैं, ठीक उसी तरह की अनुभूति 10 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा करने पर भी हो रही है. कहा कि उन्हें बिहार के साथ सुरक्षित बिहार पर गर्व है. इस संदेश को स्वास्थ्य विभाग प्रसारित कर रहा है.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में शुक्रवार को बिहार ने 10 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दस करोड़ के आंकड़े में पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल है. मंगल पांडे ने कहा कि दस करोड़ वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए उन्हें खुशी हो रही है. आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि बिहार में कितनों लोगों को पहली डोज लगी, कितने लोगों को दूसरी डोज लगी और कितने लोग अभी भी वैक्सीन लेने से वंचित हैं.
एक नजर में आंकड़ों को देखकर समझें
कितने लोगों को लगी सिर्फ पहली डोज- 5,78,17,020
कितने लोगों को लगी दूसरी डोज- 4,22,88,170
बिहार में कुल वैक्सीनेशन- 10,01,05,190
देश में कुल टीकाकरण- 1,45,16,24,150