जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने देशवासियों के साथ-साथ राज्यवासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी है. साथ ही कहा कि नववर्ष 2022 पत्रकार बंधुओं के नाम करता हूं. पत्रकार बंधुओं की कार्यशैली दिल को छू जाती है. नएवर्ष की शुरुआत से लेकर वर्ष के अंत तक यह लोग दिन-रात जनता के सुख-दुख के साथी बनते हैं, सच को जनता के सामने रखते हैं.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद या विधायक बनाने में पत्रकार बंधुओं की भूमिका अहम होती है. ऐसे में आज आवश्यकता है कि पत्रकार बंधुओं के साथ उनके परिवार को भी उचित सम्मान मिले. अगर पत्रकार न होते तो मैं विधायक न होता. मेरे विधायक बनने में पत्रकार बंधुओं की बहुत बड़ी भूमिका है.इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि वर्ष 2022 अपने पत्रकार बंधुओं के नाम करूंगा. सभी पत्रकार बंधुओं की कर्तव्यपरायणता और ज़ज्बे को मेरा सलाम.
गौरी रानी की रिपोर्ट