मुंबई : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रोमांटिक अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी साल के पहले दिन पर अपना मस्तीभरा अंदाज फैन्स को दिखाया. बता दें कि मोनालिसा ने अपने पति के साथ घर पर ही नए साल का जश्न मनाया और फैन्स को बड़ा ही खास मैसेज भी दिया.
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट नए साल के पहले दिन कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप और जींस पहनी हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में मोनालिसा के साथ उनके पति भी दिखाई दे रहे हैं. वो व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दिए. दोनों की बॉन्डिंग भी इसमें कमाल की नजर आ रही हैं.
बता दें कि तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, नया साल मुबारक हो, ये साल नए रोमांच और सौभाग्य से भरा हो. साल 2022 की हमारी पहली तस्वीर है. एक्ट्रेस के फैन्स तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी पोस्ट को अभी तक करीब 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा अभी तक कई सुपरहिट हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें ‘सुहाग’, ‘गंगा पुत्रा’, ‘घर वाली बाहर वाली’ और ‘जिद्दी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके साथ ही वो टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुकी हैं.