द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के अटल पथ पर हाई स्पीड से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अपनी मुहिम की शुरुआत कर दी है. गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस-2 हाई स्पीड रडार गन के साथ अटल पथ पर उतरी थी. रडार गन की मदद से 500 मीटर दूर से ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही गाड़ियों की डिटेल्स ट्रैफिक पुलिस को मिल जा रही है. पास आते ही ऐसी गाड़ियों को रोका जा रहा है. इसके बाद उनसे दो हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जा रहा है. यही नहीं पुलिस लिखी कार को भी नहीं छोड़ा गया. उनसे भी दो हजार का चालान वसूला गया. करीब दो घंटे में 46 लोगों से फाइन वसूला गया. अटल पथ से शुरू हुई यह मुहिम लगातार चलती रहेगी.
लगातार हो रहे हादसे के बाद सख्ती
आपको बता दें कि अटल पथ पर लगातार रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. 26 दिसंबर की शाम भी अटल पथ पर एक हादसा हुआ था. एक हाई स्पीड कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पटना में ही पोस्टेड सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार की मौत हो गई थी. कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी थी.
हर ओवर स्पीड वाहन चालक से 2 हजार वसूले
ट्रैफिक थानेदार अशोक कुमार के अनुसार दोपहर करीब 12:15 बजे से अटल पथ पर इस अभियान की शुरुआत हुई. अब तक कई गाड़ियों को हाई स्पीड की वजह से रोका गया है और प्रति गाड़ी दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस बीच कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस से उलझे भी. वो जुर्माना वसूल करने का विरोध कर रहे थे. मगर, उनका विरोध करना काम नहीं आया. मुहिम के दरम्यान पटना के एक बड़े डॉक्टर, रेलवे के पदाधिकारी सहित कई लोगों की गाड़ियों को हाई स्पीड की वजह से रोका गया और उनसे जुर्माना वसूला गया.
अटल पथ को जानिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 जनवरी 2021 करे आर ब्लॉक-दीघा छह लेन सड़क का उद्घाटन किया था. 7.6 किलोमीटर लंबी इस छह लेन सड़क का इंतजार पटना के लोगों को बेसब्री से था. इस सड़क से घंटों का सफर मिनटों में हो रहा है. पटना जंक्शन की ओर से दीघा जाना हो अथवा दीघा से पटना जंक्शन आना हो, तो आप अब महज आठ से दस मिनट में पहुंच सकते हैं. आर-ब्लॉक और दीघा को जोड़ने वाली इस सड़क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ रखा गया था. ट्रैफिक की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी सचिवालय थाने के जिम्मे है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट