द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में अहले सुबह अनीसाबाद से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हालांकि घायलों में एक व्यक्ति की स्थिति बड़ी नाजुक बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गर्दनीबाग थाने की टीम पहुंच गई. साथ ही ऑटो सवार सभी घायलों को प्रारंभिक इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करा दिया है. वहीं घटना के बाद ऑटो चालक भाग निकला है. मौके पर पहुंचे यातायात थाने की पुलिस ने ऑटो को जब्त कर ड्राइवर की खोजबीन तेज कर दी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट