द एचडी न्यूज डेस्क : पटना हाईकोर्ट के नियम के आदेश का आज नगर निगम उल्लघंन करता दिखायी दिया है. नगर निगर की गाड़ी कचरा लेकर जा तो रही थी लेकिन बिना ढके उसे ले जा रही थी. बता दें देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे दी है. साथ ही ओमिक्रोन वेरिएंट एक नया मुसिबत देश के लिए बन गया है.
आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने साफ-साफ आदेश दिया है कि नगर निगम के कोई भी गाड़ी कचरा उठाकर ले जाती है तो उसे ढक कर ले जाए नहीं तो इसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन ये आज ही की बात नहीं है. नगर निगम 90 फीसदी ऐसा ही करता है, बिना गाड़ी ढके कचरा लेकर जाता है. अगर नगर निगम की गाड़ी कचरे को खुले करके ले जाएंगे तो लोगों को कितनी बीमारी हो सकती है. एक तो कोरोना की महामारी से लोग अभी पूरी तरह उबरे नहीं है.
दरअसल, नगर निगम के गाड़ी में कई तरह कचरे डाले जाते हैं. आज सुबह-सुबह पटना के आर ब्लॉक में नगर निगम के गाड़ी कचरा लेकर जा रही थी. कचरा बीच सड़क पर गिरता जा रहा था. फिर कचरा उठाने का क्या फायदा, जब सड़क पर ही गिराना है. नगर निगम के कर्मचारी अपने आदत नहीं सुधार पाएंगे. इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे नगर निगम हाईकोर्ट के नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं.