द एचडी न्यूज डेस्क : बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती में काली स्थान स्थित एक घर में मंगलवार की रात गैस सिलेंडर में लीकेज के बाद आग लग गई. इस हादसे में पांच मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रहा है. खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. अशोक पासवान की तीन बेटी और एक बेटा वहीं प्रकाश पासवान की एक बेटी की मौत हुई है.
बिहार के बांका में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से पांच बच्चों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिजनों को आज ही चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि के भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, रजौन थाना एसएचओ बुद्धदेव पासवान कैंप कर रहे हैं. घटना को लेकर पूरे गांव के करीब हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है.
सभी बच्चों की उम्र दस साल से कम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अशोक पासवान और प्रकाश पासवान दोनों सहोदर भाई हैं. गैस चूल्हे में लीकेज करने से यह घटना हुई है. मृतक में अशोक पासवान का 10 वर्षीय पुत्र अंकुश पासवान, 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 5 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी, 2 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी एवं प्रकाश पासवान का 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर बांका जिला अधिकारी सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीओ डॉ. प्रीति घटनास्थल के लिए निकले हैं.
आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी
एक ही परिवार के पांच बच्चों की हुई मौत के बाद कोहराम मच गया है. आग लगने के बाद घर के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें देखने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.