द एचडी न्यूज डेस्क : नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर पटना में जूनियर डॉक्टर आज भी हड़ताल कर रहे हैं. पूरे देश के जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में उनके ऊपर दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया, लाठीचार्ज भी की गई. इसको लेकर अब दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि आज पटना के पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने दिल्ली में हुए घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार से इस घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ने डॉक्टरों के ऊपर लाठीचार्ज करवाया. जबकि डॉ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. केंद्र सरकार पहले तो हमारे ऊपर फूल बरसाती है, हमारे सम्मान में ताली और थाली बजवायी जाती है. जब हम अपनी मांगों को लेकर खड़े होते हैं तो हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया जाता है. हम इसका किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट