द एचडी न्यूज डेस्क : साल 2021 के अंत में नीतीश की कैबिनेट के निर्णय से कहीं खुशी कही गम वाली स्थिति बन गई है. दरअसल, इस बैठक में बैठक में नीतीश कैबिनेट ने एक निलंबित औषिधी निरीक्षक को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वहीं एक इंजीनियर साहब को 31 दिसंबर को रिटायरमेंट के बाद नए साल मे एक साल के लिए नियोजित करने का फैसला किया है. बिहार कैबिनेट ने पर्यटन संभाग के लिए 224 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस साल की अंतिम कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है.
इस बैठक में राजगीर जू सफारी के स्थाई एवं सुचारु संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 29 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही इको पर्यटन संभाग के स्थाई एवं सुचारु संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 224 पदों के सृजन की स्वीकृति भी मंत्री परिषद ने दी है. नेचर सफारी के स्थाई एवं सुचारु संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 38 पदों के सृजन एवं 15 वाहनों के क्रय की स्वीकृति भी दी गई है.
नीतीश कैबिनेट ने निलंबित औषधि निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.89 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन के लिए 389.66 करोड़ की राशी राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट