रांची : झारखंड की राजधानी रांची के रामप्यारी अस्पताल में इलाजरत बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह का हालचाल जानने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान राजेंद्र सिंह ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की. मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है बेहतर इलाज के लिए इन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी अस्पताल में राजेंद्र सिंह से मुलाकात की. गौरतलब है कि तबियत खराब होने के कारण राजेंद्र प्रसाद सिंह पिछले कई दिनों से मां रामप्यारी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
सन्नी शरद की रिपोर्ट