द एचडी न्यूज डेस्क : हाल के दिनों में राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. रविवार की देर रात इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित फैशन ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की. साथ ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या भी कर दी. कहा जा रहा है कि बदमाश ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुए हैं.
दरअसल, अपराधियों को लगा कि दुकान में असली सोने और चांदी के आभूषण सजे हुए हैं. उसी को लूटने के इरादे से इस दुकान में अपराधी हथियार के बल पर पहुंचे थे. फिलहाल मौके पर एसपी स्तर के अधिकारी पहुंच कर पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गए हैं. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले.
बताया जाता है कि कंकड़बाग मेन रोड में ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी का शोरूम है. मृतक की पहचान कुम्हरार निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. उसकी पत्नी इसी शोरूम में काम करती है और वो देर शाम उसे लेने के लिए शोरूम पहुंचा था. घटना के वक्त मनीष शोरूम के पास आया लेकिन उसे जानकारी मिली कि अंदर लुटेरे हैं तो उसने अपनी पत्नी को बचाने के ख्याल से अंदर जाने के लिए गेट खोला. इससे अंदर गेट के पास ही खड़ा एक बदमाश असंतुलित हो गया और उसने मनीष पर गोली चला दी.
आनन-फानन में मनीष को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, मौके पर मौजूद शोरूम के कैशियर सचिन कुमार के भाई सौरभ कुमार ने बताया कि सचिन को पिस्टल से सिर पर वार किया गया है जिससे वह घायल हो गया है. बदमाश डिस्प्ले से ज्वेलरी और कैश लेकर चले गए हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है. पटना सदर एएसपी संदीप सिंह ने लूट और हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बाइक से दो की संख्या में अपराधी थे. कितने की लूट हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट