द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. राजधानी पटना के अटल पथ पर सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो घायल बताये जा रहे है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हुई है. घटना अटल पथ इंद्रपुरी रोड नंबर-15 के सामने हुआ है. खबरों के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
इस घटना में स्कूटी सवार सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. असिस्टेंट कमिश्नर असीम अपने परिवार के साथ पटना के गोला रोड में रहते थे. घटना के बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद क्षतिग्रस्त कार, बाइक और स्कूटी को कब्जे में ले लिया.
इधर, घटना के बाद तुरंत स्थानीय और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. यह हादसा पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उदय चौक-महेश नगर के पास हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार रेलिंग से टकराई और फिर आगे जा रही स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी. लोगों का कहना था कि कार में नाबालिग सवार थे. चलाने वाला भी नाबालिग ही था. स्पीड के कारण यह हादसा हुआ है.
ऑफिस से लौट रहे थे असीम
बताया जाता है कि असिस्टेंट कमिश्नर असीम स्कूटी से ऑफिस गए थे. शाम को ऑफिस के ही काम से वो पाटलिपुत्र आए थे. पाटलिपुत्र से फिर अटल पथ होते हुए वह गोला रोड स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गई. इस घटना के बाद असीम के परिजनों में कोहराम मच गया है. शव देखने के बाद पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी.
जख्मी हुए बाइक सवार का चल रहा इलाज
इधर, जख्मी हुए बाइक सवार युवक की पहचान 36 वर्षीय विश्वास आर्या के रूप में की गई है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विश्वास दीघा के रहने वाले हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट