लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहा विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य के ब्राह्मण वोटरों पर खास नजर है. बीजेपी उसे अपने खेमे से छिटकने नहीं देना चाहती है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आज अहम बैठक होने जा रही है.
उत्तर प्रदेश प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने आज दिल्ली में उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला शामिल होंगे. चुनाव से पहले धर्मेन्द्र प्रधान ब्राह्मण मंत्रियो से फीडबैक लेंगे.