रांची : राजधानी रांची में लगभग बिस वर्षों से ज्यादा से नागा बाबा खटाल में किसानों के द्वारा सब्जी बाजार लगाया जाता आ रहा है. बीजेपी सरकार में मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व से करोड़ों रुपए खर्च कर के सब्जी विक्रेताओं के लिए एक सुसज्जित मार्केट का शिलान्यास किया गया था. बीते दिनों में झारखंड के मौजूदा सरकार हेमंत सोरेन के कर कमलों से यह नागा बाबा खटाल मार्केट का उद्द्घाटन किया गया. इस मार्केट में वैसे लोग सब्जी मंडी लगा सकते है जो 2016 के सर्वे में जिनका भी नाम चिन्हित किया गया था वैसे लोग ही मार्केट के अंदर सब्जी लगाने की अनुमति मिलेगी.
इसी बिच इन दिनों में मार्केट के सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जी मंडी लगाने के बजाय मंडी में धरना देने का काम कर रहे है. मौके पर सब्जी विक्रेता ने बताया कि 2016 के सर्वे के अनुसार लोगों को सब्जी बेचने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन सरकार के घुसपैठियों के द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की सर्वे लिस्ट में नाम नहीं चढ़वाने के कारण से लिस्ट में नाम नहीं है. जबकि जिन्हें भी ऐसा कहा जा रहा है उनके पास सबूत है.
अब सरकार से यह मांग है की जिनके पास सर्वे का साबूत है. उसे जगह मिले साथ ही साथ वैसे सब्जी विक्रेता जो सेर्वे लिस्ट से बाहर है. उनके लिए भी जगह आवंटित किया जाए. यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे भी इसका जोरदार प्रदर्शन की रणनीति बनाने की तैयारी करेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट