द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हर दिन सहयोग कार्यक्रम चलाया जाता है. आज यानी शनिवार को बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने जा रही है. जैसे कि हाल ही में चुनाव के बाद आपसी रंजिश में पांच मुखिया सहित कई सदस्यों की हत्या हो गई थी.
उन्होंने कहा कि पंचायती विभाग ने सरकार को पत्र लिखकर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो आर्म्स लाइसेंस भी दिया जाएगा. वहीं चौधरी ने यह भी कहा है कि 50 हजार कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम में लाल ईंट का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इसके जगह ऐश से बने ईट का प्रयोग होगा.
मंत्री ने कहा कि बिहार में एक बार फिर जातीय जनगणना को लेकर बहस हो रहा है. वहीं बीजेपी के कोटे के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी और जदयू साथ बैठकर चर्चा करेगी. वहीं राजद को आड़े हाथों लेते हुए चौधरी ने कहा कि उनके राजकुमार खुद दूसरे जाति में शादी रचाते हैं और जातीय जनगणना कराने का ढोंग करते हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट