छपरा : मढौरा के नरहरपुर, रामपुर और रसूलपुर पंचायत में भाजपा के निवर्तमान एमएलसी इंजीनियर सचिदानन्द राय ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें नमन किया. साथ ही साथ उन्होंने वार्ड सदस्यों के बारे में कहा कि वार्ड सदस्य ही एक वैसे नेता है जिन्हें उनके सभी वोटर जानते है, वे सभी वोटरों को जानते है. सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में वार्ड सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
उन्होंने बताया कि पहले वार्ड सदस्य सिर्फ निर्वाचित होते थे और उन्हें कोई काम नहीं मिल पाता था. लेकिन 2016 में पहली बार नल-जल और नली-गली का कार्य किर्यानवय वार्ड सदस्यों को मिला. 2022 में पांचवी ग्राम सभा का गठन होगा. इस दौरान वार्ड में सामुदायिक शौचालय, सोलर लाइट और कचरा उठाने सहित वार्ड को साफ-सफाई की भी जिम्मेवारी होगी. इसके लिए सफाईकर्मी की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान उन्होंने सभी से अपने जिम्मेवारियों को निर्वहन करने की सलाह दी.