नई दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग में आज यूपी योद्धा का मुकाबला तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स से होगा. पटना पायरेट्स को तीन बार विजेता बनाने वाला सबसे बड़ा खिलाड़ी इस मुकाबले में यूपी योद्धा के साथ खेलता दिखाई देगा. प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी प्रदीप नरवाल इस बार यूपी योद्धा में शामिल हैं. हालांकि पहले मैच में वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे. वहीं पटना पायरेट्स ने अपने पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 42-39 से हराया था.
प्रदीप नरवाल ने यूपी योद्धा के लिए पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन साथी खिलाड़ियों से ज्यादा सहयोग न मिलने के कारण टीम को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 38-33 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बावजूद कोच जसवीर सिंह पिछले मैच के सात खिलाड़ियों के साथ ही मैच की शुरुआत कर सकते हैं. टीम को श्रीकांत जाधव से बेहतर खेल की उम्मीद होगी.
उधर, पटना पायरेट्स का पिछले मैच में टीम गेम लाजवाब था. टीम के लिए छह खिलाड़ियों ने पॉइंट्स हासिल किए थे. पटना के कोच राम मेहर सिंह भी पिछले मैच के सात खिलाड़ियों के साथ ही इस मैच में उतर सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पटना और यूपी की भिड़ंत हर बार रोमांचक रही है. अब तक हुए सात मुकाबलों में दोनों टीमें तीन-तीन मैच जीत चुकी है और एक मुकाबला टाई रहा है. एक सीजन में किसी भी एक टीम को दोनों लीग मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. अगर सीजन के एक मुकाबले में पटना को जीत मिलती है तो दूसरे में यूपी जीत दर्ज करता है. सीजन-8 में इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला भी बेहद रोचक होने की संभावना है.