द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पटना सिटी के आलमगंज थाने के इलाके में एक व्यक्ति राम प्रसाद मेहता की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जब जमीन मालिक ने उसका विरोध किया तो लोगों ने उनके घर के ऊपर चढ़ाई कर दी, कहने लगे कि 10 लाख रुपए दो तो हम तुम्हारे जमीन को छोड़ देंगे.

पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि जमीन हमारी है तो हम पैसे क्यों दें. उसके बाद आरोपित मनोज कुमार यादव और उसके पूरे परिवार ने जमीन मालिक और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. धारदार हथियार से भी वार भी किया. जिससे जमीन मालिक की बहू घायल हो गई.
पीड़ित का कहना है कि मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस भी पहुंची और चुपचाप खड़ी होकर देखती रही. पीड़ित परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने तीन दिन बाद वो भी काफी दबाव बनाने के बाद शिकायत दर्ज की. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. पीड़ित का कहना है कि पुलिस आरोपित के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज किया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट