छपरा : जिला के मढौरा थाना क्षेत्र के देवबहुआरा में नहर के समीप स्थित एक मकान में गुरुवार की रात नकाबपोश डकैतों ने एक ग्रामीण चिकित्सक के घर लूट की घटना को अंजाम दिया है. करीब नौ की संख्या में आए नकाबपोश लुटेरों ने घर के बाहर दरवाजे पर लगी जंजीर को तोड़कर सोये अवस्था में गृह स्वामी मनोज ठाकुर के रूम में प्रवेश कर गए.
आपको बता दें कि लुटेरों ने रिवाल्वर के बल पर पूरे घर में लूट का तांडव मचाया. वहीं घर के रखे नगदी और गहने आदि लेकर चले गए. सूचना पर देर रात्रि एक बजे मढौरा थाना की पुलिस पहुंची और सुबह में आकर जांच का आश्वासन दिया. लेकिन अबतक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. घटना को लेकर परिजन दहशत में है. गृह स्वामी मनोज ठाकुर व उनकी पत्नी आशा देवी ने बताया कि गहने व नगद सहित तकरीबन नौ लाख की लूट हुई है.