छपरा : बिहार में शराबबंदी के जागरूकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा निकाल रहे हैं. इस पर विपक्ष हमलावर है. इसी को लेकर बिहार विधान परिषद के निववर्तमान बीजेपी के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधा है.
छपरा में इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि वो मानसिक दिवालियापन का शिकार है. नीतीश सरकार का क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को और सफल बनाने के लिए अगर सीएम नीतीश कुमार यात्रा निकाल रहे हैं तो इससे लोगों में जागरूरता आएगी.
वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष मानसिक दिवालियापन का शिकार है, वो फालतू की ही बाते करेंगे. नीतीश कुमार हमेशा यात्रा पर निकलते है. इस बार शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं तो इससे समाज में व्यापक संदेश जाएगा. सीएम नीतीश का सारा प्रयास शराबबंदी पर है और वे इसमें पूरी तरह सफल भी है.