द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत सबसे पहले झारखंड से हुई. जहां तेलंगाना में फंसे लगभग 1200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ट्रेन देर रात हटिया स्टेशन पहुंची.
इसी बीच झारखंड के चतरा से एक बड़ी खबर आ रही है. तेलंगाना से आ रहे मजदूरों को एस्कॉर्ट कर रांची से चतरा लाने गई पुलिस की जीप पलट गई है. दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है. पांच अन्य आरक्षी घायल हुए हैं. घायलों का रामगढ़ सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. रांची से लौटने के दौरान तड़के सुबह रामगढ़ घाटी में दुर्घटना हुई है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट