द एचडी न्यूज डेस्क : भागलपुर में सुबह-सवेरे बड़ा हादसा हो गया है. ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर आ रही है. मौके पर ही मौत हो जाने के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
इधर, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है.
वहीं अब तक चारों शवों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद से हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर हंगामा मचा हुआ है.