पटना : बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन ने बीपीएसएससी एसआई प्री परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो बिहार पुलिस की इस परीक्षा को देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in है.
ये एडमिट कार्ड बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए होने वाले प्रिलिमिनेरी एग्जाम्स के हैं. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 के दिन किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया हो, वे प्रवेश-पत्र जरूर निकाल लें.