मुंबई : रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए धांसू प्लान लेकर आया है. कंपनी अब अपने ग्राहकों को सिर्फ एक रुपए में रिचार्ज की सुविधा दे रहा है. जी हां अब आप सिर्फ एक रुपए 30 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज कर सकते हैं. कंपनी के इस ऑफर में आपको फ्री डाटा की सुविधा मिलेगी.
जियो ऐप से कर सकते हैं रिचार्ज
जियो ने आज एक रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों तक वैलिडिटी के साथ में 100 एमबी डाटा मिलेगा. इस प्लान को आप जियो के ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्लान को कंपनी ने पैक वैल्यु सेक्शन के अन्य योजना की लिस्ट में डाला है. वहां पर आपको यह प्लान मिल जाएगा.
जानें प्लान की डिटेल्स
आपको बता दें कंपनी के इस प्लान में आपको 100 एमबी का हाई स्पीड डाटा मिलता है. जब प्लान में डाटा की लिमिट खत्म हो जाएगी तो इंटरनेट की स्पीड कम होकर 60 kbps हो जाएगी. एक बात बता दें कि इस एक रुपए वाले प्लान में आपको कॉल और मैसेज की सुविधा नहीं मिल रही है. इस प्लान में आपको सिर्फ डाटा की सुविधा मिलेगी.
10 रुपए में मिल जाएगा 1GB डाटा
कंपनी के इस प्लान में आपको सिर्फ 10 रुपए में एक जीबी डाटा मिल जाएगा. अगर आपको 10 जीबी डाटा चाहिए तो इसके लिए आपको 10 बार रिचार्ज करना होगा. पहले आपको एक जीबी डाटा के लिए 15 रुपए वाला प्लान लेना पड़ता था, लेकिन अब आप सिर्फ 10 रुपए में ही 1जीबी डाटा पा सकते हैं.
अबतक है सबसे सस्ता प्लान
बता दें यब अब तक का सबसे सस्ता प्लान है. एक रुपए का प्लान अभी तक किसी कंपनी ने नहीं निकाला है. वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल या फिर बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों को एक रुपए में रिचार्ज की सुविधा नहीं मिल रही है.
कंपनी ने इस प्लान को कया रिवाइज
कंपनी ने हाल ही में अपने डेली डाटा प्लान को रिवाइज किया है. कंपनी के 119 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है. इसमें आपको 1.5 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 209 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.