द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में शादी करके सोमवार की रात पटना अपनी पत्नी राजश्री के साथ पहुंचे. तेजस्वी पटना एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास के लिए निकल गए. वहीं पर उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. पत्रकारों ने जब उनकी पत्नी के बारे में नाम पूछा तो उन्होंने कंफर्म किया कि रेचल नहीं उनका नाम राजश्री है. मेरे पिताजी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनका नाम रखा है.
लालू यादव के बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आठ दिसबंर को दिल्ली में अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ शादी कर ली है. जिसे बाद वो लगातार चर्चा में बने हुए है. वहीं तेजस्वी अब शादी के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपनी पत्नी राजश्री उर्फ रचेल के साथ अपने घर पटान पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अपनी पत्नी के नाम बदलने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
शादी के बाद पत्नी के साथ पहली बार पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी शादी दोनों परिवारों के आशीर्वाद से शादी संपन्न हुई है. उन्होंने कहा कि शादी बहुत जल्दी में की गई है इसलिए हम कुछ ही रिश्तेदारों को निमंत्रण दे पाए. वहीं अब हमने बिहार में रिसेप्शन करने की प्लानिंग की है.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रेचल एलेक्सिस है और शादी के बाद ये सवाल भी बहुत सामने आ रहा है कि क्या रेचल ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम राजश्री कर लिया है. इसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी पत्नी का नाम रेचल उर्फ राजश्री है. पहले रेचल के नाम से उनको संबोधित किया जाता था, लेकिन अब वो राजश्री के नाम से जानी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि राजश्री नाम इसलिए दिया गया क्योंकि उनके पिता पिता लालू प्रसाद यादव को रेचल नाम बोलने में थोड़ी परेशानी होती थी. इसलिए खुद लालू प्रसाद ने उन्हें ‘राजश्री’ नाम दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे विपक्ष के तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ बिहार में अपने घर लौट आए हैं. इस दौरान राजश्री लाल साड़ी पहने हुए नजर आईं और तेजस्वी सफेद खादी कुर्ता-पायजामा पहने हुए दिखाई दिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट