द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. आखिरकार नई नवेली दुल्हन रेचल के साथ तेजस्वी यादव पटना पहुंच रहे हैं. थोड़ी देर पहले उनका पत्नी के साथ उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर फोटो जारी किया है. बता दें कि तेजस्वी यादव विस्तारा फ्लाइट से दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं. तेजस्वी शादी के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जमा हुई है. सब लोग अपने नेता को देखना चाह रहे हैं. राजद कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद ने पत्र जारी किया. पार्टी विधायकों को हवाई अड्डा और सर्कुलर रोड पहुंचने के निर्देश़ दिया. राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल का भव्य स्वागत की तैयारी की गई है.