वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी क्रूज के जरिए घाट पर पहुंचेंगे. कलश में गंगाजल भरेंगे और फिर उसी जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर काल भैरव की आरती की. यहां पूजा करने के बाद अब पीएम मोदी काशी विश्वानाथ के दर्शन करेंगे.
श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर उ.प्र. अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा है कि पीएम मोदी का विज़न पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी का विज़न था कि जो भी काम हो अच्छा हो, गुणवत्ता वाला हो. काशी में हर व्यक्ति ने मदद की है. मजदूरों और अफसरों ने मज़बूती से काम किया.