नई दिल्ली : देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सात हजार 774 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 306 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 33 मामले सामने आ चुके हैं.
अबतक 4 लाख 75 हजार 434 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 92 हजार 281 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 75 हजार 434 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 8464 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक तीन करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 92,281 हैं जो कि 560 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं रिकवरी रेट अभी 98.36 फीसदी है.
अबतक 132 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 132 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. शनिवार को 89 लाख 56 हजार 784 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 132 करोड़ 93 लाख 84 हजार 230 डोज़ दी जा चुकी हैं.